राज्यPosted at: Nov 6 2024 8:00PM आरपीएफ ने ट्रेन यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले को पकड़ाभावनगर, 06 नवंबर (वार्ता) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने भावनगर-आसनसोल ट्रेन के यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति को सीसीटीवी फूटेज की मदद से पकड़ा। मंडल रेल प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (12941) के एक यात्री ने आरपीएफ पोस्ट भावनगर टर्मिनस को वेटिंग रूम से एक मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत पांच नवंबर मंगलवार को दर्ज करायी। यात्री ने भावनगर टर्मिनस आरपीएफ निरीक्षक महावीर सिंह को बताया की उसका मोबाइल फोन भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर स्थित पुरूष प्रतीक्षालय में चार्जिंग के लिए लगाया था जो अभी नहीं मिल रहा है। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्होंने एक टीम बनाकर लेडिज कांस्टेबल ज्योति परमार को सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने को कहा। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को प्रतीक्षालय से रेलवे सीमा से बाहर निकलते दिखाई देने पर उक्त टीम के सदस्य महावीर सिंह, एएसआई वेद प्रकाश और एएसआई रामप्रताप यादव द्वारा सिटी एरिये के सीसीटीवी फुटेज चेक करके उक्त संदिग्ध व्यक्ति को सिटी एरिये से पकड़ लिया गया। संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इदरिश आदमभाई खलीफा, उम्र 30 वर्ष तथा पता बाथाभाई चौक, कुंभारवाड़ा, भावनगर बताया। पूछताछ में उसने भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में जाने की बात कबूल की। उस व्यक्ति के पास एक संदिग्ध मोबाईल आरईडीएमआई 5जी कंपनी का मिला जिसके बारे में उसके द्वारा कोई जानकारी नही दी गयी। उक्त संदिग्ध व्यक्ति के अधिक नशे की हालत में होने के कारण उसके द्वारा मोबाईल के बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उक्त व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी भावनगर को सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल फोन को यात्री के रिश्तेदार से संपर्क कर उन्हें सौंपने की कार्यवाही की जा रही है।अनिल.संजय वार्ता