राज्यPosted at: Nov 12 2024 6:31PM अहमदाबाद मण्डल ने टिकट जांच से वसूले 11.61 करोड़अहमदाबाद, 12 नवंबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मण्डल ने एक अप्रैल से 31 अक्टूबर तक टिकट जांच से 11.61 करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि अहमदाबाद मण्डल द्वारा टिकिट जांच अभियान चलाये गए जिसमे एक अप्रेल से 31 अक्टूबर, 2024 के मध्य मण्डल द्वारा 11.61 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है। इस मण्डल का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस दौरान बिना टिकिट यात्रा के कुल 1.53 लाख प्रकरण से कुल 11.61 करोड़ रुपए का राजस्व एवं रेल परिसर में गंदगी कर रहे 1721 यात्रियों से 2.91 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया। पश्चिम रेलवे द्वारा आम जनता से सदैव उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद मण्डल के सभी अधिकृत यात्रियों को परेशानी मुक्त, आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को रोकने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।अनिल.संजय वार्ता