Wednesday, Apr 17 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य


महबूबा ने दिया कुपवाड़ा घटना की जांच का अाश्वासन

श्रीनगर 23 जुलाई (वार्ता) जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज अाश्वासन दिया कि सुरक्षाबल के उन जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,जिन्होंने सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में एक युवक पर गोली चलायी जिससे उसकी मौत हो गयी।
इस घटना में जान गंवाने वाले युवक बिलाल की मां ने आरोप लगाया था कि बिना किसी उकसावे के ही सुरक्षाबलों ने गोलियां चलायीं, जिसमें उसका बेटा मारा गया। उस वक्त इलाके में कोई प्रदर्शन या पथराव नहीं हो रहा था और बिलाल अपने घर वापस आ रहा था जब उसे गोली लगी।
बिलाल के दादा का कहना है कि उस वक्त उस इलाके में सुरक्षाबल के सात वाहन थे। छह वाहन ऐसे ही उस इलाके से गुजर गये लेकिन सातवें वाहन में सवार जवानों ने बिलाल को गोली मारी। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बिलाल की मां ने कहा,“ हमें किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए लेकिन सरकार को उन ‘हत्यारों’ की पहचान करनी चाहिए, जिन्होंने उसके निर्दोष बच्चे को मार दिया।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बिलाल पर गोली चलाने वाले जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुश्री मुफ्ती ने आज कुपवाड़ा का दौरा कर उन लोगों से मुलाकात की थी, जिनके परिजन ताजा हिंसा के शिकार हुए हैं। उन्होंने घाटी में शांति बहाली के लिए स्थानीय लोगों की मदद मांगी है। उन्होंने कहा,“ मुझे यह देखकर गहरा दुख हुआ कि सभी पीडितों के परिवार समाज के सबसे गरीब तबके से तालुक रखते हैं। हिंसा से हमारे राज्य की सिर्फ बर्बादी हुई है और इसने अनाथों, बेसहारों और विधवाओं के रूप में अपना दंश छोड़ा है।”
अर्चना देवेन्द्र
वार्ता
More News
परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

16 Apr 2024 | 11:51 PM

जम्मू 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का विकास रोक कर रखा जबकि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास को यहाँ की आकांक्षाओं को नये पंख लगाने का काम किया है।

see more..
मेरे समर्थन के चलते उमर छह साल मुख्यमंत्री रहे : आज़ाद

मेरे समर्थन के चलते उमर छह साल मुख्यमंत्री रहे : आज़ाद

16 Apr 2024 | 11:48 PM

जम्मू, 16 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन पर अनुचित हमले करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।

see more..
मोदी का ‘कलारी’ का जिक्र उधमपुर के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: जितेंद्र

मोदी का ‘कलारी’ का जिक्र उधमपुर के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: जितेंद्र

16 Apr 2024 | 11:47 PM

जम्मू, 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 अप्रैल को उधमपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय व्यंजन ‘कलारी’ का जिक्र करना उधमपुर के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

see more..
image