Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य


यादगिर कोच कारखाने में अक्टूबर में उत्पादन शुरू होगा:प्रभु

बेंगलुरु 23 जुलाई (वार्ता) रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि कर्नाटक के यादगिर कोच कारखाने में इस साल अक्टूबर में उत्पादन शुरू हो जाएगा।
यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में कई कार्यक्रमों की शुरूआत करने के बाद श्री प्रभु ने कहा कि इससे रोजगार के तीन हजार नये अवसर पैदा होंगे। इससे हैदराबाद-कर्नाटक के पिछड़े क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने स्पेन की कंपनी के साथ करार किया है, जो ऐसे विशेष कोच मुहैया करायेगी, जो हमारी पटरियों पर 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से दौड़ सकें।
इन नये कोचों को कुछ जगहों पर परीक्षण भी हुआ है और अब जल्द ही इनका नयी दिल्ली -मुम्बई के बीच लंबी दूरी में परीक्षण किया जाएगा।
अर्चना देवेन्द्र
वार्ता
image