Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
राज्य


भारी बारिश से विशाखापटनम में दस लोगों की मौत

विशाखापटनम, 27 सितंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश के विशाखापटन जिले में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश से दस लोगों की मौत हो गयी है।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने आज शाम एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारी बारिश से आई बाढ में अथवा डूबने से दस लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह राशि 24 घंटे के अंदर जारी कर दिये जाएंगे।
मृतकों की पहचान एम चिन्नायडू (32), पी लटचाया (57), के कोंडल राव (40), वी मोडन्ना (45), के अप्पालानायडू (60), टी देमूदू (54), डी सोमाराजू (62), के प्रसाद (16), पी अप्पा राव के रूप में हुई है तथा एक अज्ञात व्यक्ति का शव राइवाडा नदी में मिला।
श्री कुमार ने कहा कि बारिश के कारण 459 मकान क्षतिग्रस्त हो गये तथा 6130 हेक्टेयर की फसल डूब गयी है।
आजाद
वार्ता
image