Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:28 Hrs(IST)
image
मुम्बई


पुरोहित ने एटीएस पर लगाए आरोप

मुंबई 11जनवरी (वार्ता) मालेगांव बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार पूर्व लेफ्टीनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने महराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाये थे और यहां तक कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) भी उसकी जांच से सहमत नहीं है।
निचली अदालत द्वारा अस्वीकार की गयी जमानत याचिका को चुनौती देते हुए पुरोहित के वकील श्रीनाथ शिवडे ने आरोप लगाया कि एटीएस ने उसके मुवक्किल के खिलाफ मनगढ़त और झूठे आरोप लगाये थे और यह एनआइए द्वारा दायर आरोपपत्र में साबित हो गया था।
न्यायमूर्ति आरवी मोरे और न्यायमूर्ति शालिनी फानसाल्कर जोशी की खंडपीठ पुरोहित की अपील पर सुनवाई कर रही थी। यह सुनवायी कल भी जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि पुरोहित को मालेगांव विस्फोट में संलिप्तता के आरोप में 05 नवंबर 2008 को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच का जिम्मा एटीएस के पास था लेकिन बाद में इसे एनआइए को दे दिया गया । एनआइए इस मामले से मकोका के प्रावधान हटा दिये थे और मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह सहित कुछ आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी।

आशा, अमित
वार्ता
There is no row at position 0.
image