Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:08 Hrs(IST)
image
मुम्बई


गोवा में 60 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

पणजी.16 जनवरी (वार्ता) गोवा में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज यहां 60 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने यहां अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में आज 60 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये है। नामांकन करने वाले प्रमुख नेताओं में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा,वन मंत्री राजेन्द्र अरलेकर (सभी भाजपा),विजय सरदेसाई (गोवा फॉरवर्ड),पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत,पूर्व मंत्रियों सुदीन धावलीकर और दीपक धावलीकर (दोनों महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी),प्रदीप गांधी (आप) आदि शामिल है।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है और नामांकन पत्राें की जांच अगले दिन होगी।
नाम 21 जनवरी तक वापस लिये जा सकते है और मतदान चार फरवरी को होगा। मतगणना 11 मार्च को होगी।
देवेन्द्र
वार्ता
There is no row at position 0.
image