Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:20 Hrs(IST)
image
मुम्बई


चुनाव आयाेग ने गोवा में चुनाव तैयारियों पर संतोष जताया

पणजी, 22 जनवरी (वार्ता) मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसकी तैयारी और विभिन्न गतिविधियों को लेकर आज संतोष प्रकट किया।
श्री जैदी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “चुनाव आयोग गोवा में चुनाव संबंधी गतिविधियों और तैयारियों को लेकर संतुष्ट है। आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।”
आयोग ने चुनाव अधिकारियों को निडर, निष्पक्ष, तटस्थ रहने और प्रक्रिया को प्रभावित करनेवालों कारकों से कड़ाई से निपटने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों के आचरण और कर्तव्यों के निर्वहन पर आयोग की लगातार नजर बनी रहेगी। किसी को भी तय मानकों में कमी पाई गयी आयोग कड़ी कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेगा।
श्री जैदी ने कहा कि गोवा में चुनाव अधिकारियों को मतदाताओं काे लुभाने के लिए पैसे का दुरुपयोग, उपहारों का वितरण, कैसीनो में जमा नकदी के दुरुपयोग और सत्तारूढ़ पार्टी की सरकार द्वारा लाभार्थी डेटाबेस के दुरुपयोग करने की शिकायतें मिली है।
गोवा में 22 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होंगे।
सोनू
वार्ता
There is no row at position 0.
image