Friday, Apr 26 2024 | Time 03:41 Hrs(IST)
image
राज्य


बस से 42 लाख से अधिक के पुराने नोट बरामद, डाक्टर समेत दो गिरफ्तार

सूरत, 28 मार्च (वार्ता) गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने आज तडके एक बस से 42 लाख रूपये से अधिक मूल्य के पुराने पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बरामद कर इस सिलसिले में एक डॉक्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता एसीपी जय पंडया ने यूनीवार्ता को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर के उधना इलाके में दक्षेश्वर मंदिर तीन रास्ते के निकट नवसारी की तरफ से आ रही बस की तलाशी के दौरान यहां अमरोली में रहने वाले और मूल रूप से महाराष्ट्र के धुलिया जिले के निवासी डॉक्टर कृष्णा बोरसे (39) तथा उनके साथ मौजूद मूल पोरबंदर निवासी तथा अभी राजकोट में घर बनाने वाले मिस्त्री का काम करने वाले रमेश उर्फ संजय मेवाणा (34) के पास से 1000 रूपये के 26 बंडल में कुल 2586 नोट (2586000 रूपये) और 500 रूपये के 33 बंडल में ऐसे 3233 नोट (1616500) यानी कुल मिला कर 4205500 रूपये मूल्य के नोट बरामद किये गये। यह बस नासिक से अहमदाबाद जा रही थी। सूचना शराब की तस्करी के बारे में मिली थी।
श्री पंडया ने बताया कि इस मामले की विस्तृत पडताल की जा रही है। समझा जाता है कि यह पैसा कमीशन पर बदलने के लिए लाया जा रहा था। ज्ञातव्य है कि लगभग पांच दिन पहले ही पुलिस ने यहां अडाजण विस्तार से एक कार से दो लोगों को पकड कर 29 लाख रूपये के पुराने नोट बरामद किये थे।
रजनीश
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image