Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:42 Hrs(IST)
image
राज्य


अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले दो और कॉल सेंटर पर छापा, 13 गिरफ्तार

अहमदाबाद, 28 मार्च (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले दो और अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड करते हुए आज इस सिलसिले में इनके संचालकों और एक युवती समेत 13 लाेगों को पकड लिया।
क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी जे एस गेडम ने यूनीवार्ता को बताया कि टैक्स भुगतान और अन्य वित्तीय लेने देन के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले ये कॉल सेंटर यहां साणंद चौकडी के पास एक ही इमारत की एक ही मंजिल पर अलग अलग संचालित किये जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में वहां से कुल 15 डेस्क टाॅप कम्प्यूटर, 3 लैपटॉप और 11 मैजिक जैक तथा अन्य उपकरण भी बरामद किये गये है।
उन्होंने बताया कि इनमें से से सात तथा दूसरे से सात लोगों को पकडा गया है। मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है। ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ माह में अहमदाबाद में बडी संख्या में ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड हुआ है।
रजनीश
वार्ता
image