Friday, Apr 26 2024 | Time 05:27 Hrs(IST)
image
राज्य


महिला पर्यवेक्षक के चयन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कोटा पचास प्रतिशत किया

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में आज आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को नियमित करने के मुद्दे को लेकर बहुजन समाज पार्टी के विधायक पूरणमल सैनी ने सरकार को घेरते हुये कहा कि स्वराज संकल्प के दौरान किये गये वायदे को पूरा नहीं किया है।
श्री सैनी ने आज प्रश्नकाल में यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि प्रदेश में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय अन्य की अपेक्षा बहुत कम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वराज संकल्प यात्रा के दौरान इन कार्यकर्ताओं को नियमित करने का वायदा किया था। कांग्रेस के गोविंद सिह डोटासरा ने भी कहा कि स्वराज संकल्प के वायदे पूरे नहीं किये जा रहे है।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की है और इस बजट में कार्य के आधार पर मानदेय से अलग प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी एक अप्रैल से लागू होने वाली प्रोत्साहन राशि के लिये मापदंड बनाये गये है और उसके अनुरूप ही पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि चूंकि आंगनबाडी कार्यकर्ता पूर्णकालिक कर्मचारी नही है इसलिये उन्हें नियमित करना संभव नही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला पर्यवेक्षकों के नियुक्ति के लिये आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का कोटा बढाकर पचास प्रतिशत कर दिया है। पहले यह कोटा पहले 25 प्रतिशत ही था। उन्होंने कहा कि महिला पर्यवेक्षक की जितनी रिक्तियां हैं उसके अनुसार विशेष चयन से इन्हें भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बढ़े हुए मानदेय के अनुसार मैट्रिक पास और 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4799 रुपए, मैट्रिक पास और पांच वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4764 रुपए , मैट्रिक पास और अनुभवहीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4730 रुपए , नॉन मैट्रिक और दस वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4730 रुपए, नॉन मैट्रिक और पांच वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4693 रुपए तथा नॉन मैट्रिक और अनुभवहीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4662 रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 3365 रुपए तथा सहायिका को 2565 रुपए मानदेय के रूप में दिए जाते हैं।
श्रीमती भदेल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन वार्ड स्तर पर होता है और ज्यादातर उसी गांव की होती हैं। उन्होंने बताया कि इनका कार्य चार घंटे का होता है और राजस्थान मानदेय दिए जाने के मामले में तुलनात्मक रूप से बहुत अच्छे राज्यों में सम्मिलित है।
अजय
जांगिड़
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image