Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:41 Hrs(IST)
image
मुम्बई


सरकार चुनावी वादे पूरे करने के प्रति वचनबद्ध: बदनौर

चंडीगढ़़ 28 मार्च (वार्ता) पंजाब सरकार विधानसभा चुनाव में जनता से किये गये वादोें के प्रति सजग तथा इनको अमल में लाने के प्रति वचनबद्ध है।
विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज राज्यपाल वीपी बदनौर ने अभिभाषण में सरकार की विकास नीतियां बताते हुए कहा कि सरकार अपने वादे पूरे करने के प्रति बचनबत्र है। सरकार के लिए विरासत में मिले खाली खजाने की स्थिति से निपटना चुनौतीपूर्ण कार्य है। जो भी हो आगामी बजट सत्र में चुनावी वादे पूरेे होेते दिखायी देंगे ।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार रेत बजरी खनन माफिया का गठजोड़ तोड़ने के लिये कानूनी तथा प्रबंधकीय उपायों की पैरवी करेगी और इसे पारदर्शी बनायेगी। अवैध खनन को हर हाल मेें रोकने का प्रयास करेगी ताकि लोगों को यह उचित मूल्य मिले और राजस्व भी बचे ।
उन्होंने कहा कि सरकार गैंगस्टरोेें की समस्या पर काबू पाकर कानून व्यवस्था का राज स्थापित करेेगी। आम आदमी की स्थिति मेेेें सुधार लाने के वादे को पूरा करेेगी। इसके अलावा किसानों को मुफ्त बिजली आपूर्ति पहले की तरह जारी रहेगी। आर्थिक मंदी के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार फिर से किसानों में खुशहाली लायेगी।
शर्मा, उप्रेती
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image