Thursday, Apr 18 2024 | Time 11:18 Hrs(IST)
image
मुम्बई


कांग्रेस सरकार भी चली अकालियों की राह पर:फुलका

कांग्रेस सरकार भी चली अकालियों की राह पर:फुलका

चंडीगढ़़, 29 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) तथा इसकी सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि अमरिंदर सरकार भी अकाली गठबंधन की राह पर चल निकली है तथा धक्केशाही और असंवैधानिक रवैया अपना रही है । प्रतिपक्ष के नेता एचएस फुलका, मुख्य सचेतक सुखपाल खेहरा तथा सिमरजीत बैंस तथा बलविंदर बैंस ने पत्रकारों से कहा, “हमने सोचा था कि मुख्य विपक्षी दल के रूप में रचनात्मक भूमिका निभायेेंगे लेकिन सरकार हमारी आवाज को बंद करना चाहती है। विस अध्यक्ष का रवैया भेेदभावपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि जब भाजपा तथा अकाली दल इकट्ठे बैठ सकते हैं तो हमको लेेकर ऐतराज क्यों। क्या सरकार बैंस ब्रदर्स से डर रही है। बैंस बंधुआेें को बोलने का समय नहीं दिया यह उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की तौहीन है। श्री फुलका ने कहा कि हमारी एक मंशा है कि पुरानी प्रथा के अनुसार सरकार चले। राज्यपाल अभिभाषण पर बहस न करवाना संवैधानिक परंपराओं का गला घोंटने के समान है। पिछली सरकार के 25 हजार करोड़ रूपये खर्च करने के मामले में सदन में बहस होनी चाहिये। उन्होंने अध्यक्ष पर विपक्ष को बहस का समय नहीं दिये जाने का आरोप लगाया। यह धक्केशाही नहीं चलेगी । शर्मा सोनू वार्ता

There is no row at position 0.
image