Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
राज्य


श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने किया लाठीचार्ज

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में जन सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार एक युवक की रिहाई की मांग को लेकर आज पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़ें।
अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के गढ़ मैसुमा में दोपहर बाद बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आये और शहर के व्यस्ततम स्थानों बादशाह चौक और लाल चौक की ओर बढ़ने लगे। इलाके में तैनात सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया।
सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। प्रदर्शन के कारण मैसुमा और हाजी मस्जिद मार्ग पर यातायात परिवर्तित किया गया और कारोबार एवं अन्य गतिविधियां ठप पड़ गयीं।
गौरतलब है कि आशिक अहमद डार नामक एक युवक को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। उस पर जन सुरक्षा कानून की धाराएं भी लगायी गयी हैं।
यामिनी,राहुल
वार्ता
image