Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:27 Hrs(IST)
image
मुम्बई


सतर्कता ब्यूरो का पंजाब की मंडियों का औचक्क निरीक्षण

चंडीगढ़ 23 अप्रैल(वार्ता) पंजाब सतर्कता ब्यूरो की विशेष टीमें राज्य की अनाज मंडियों में गेहूँ के उठान,किसानों को उनकी फसल बेचने में किसी परेशानी,फसल का भुगतान तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने के लिये औचक्क निरीक्षण कर रही हैं।
ब्यूरो के मुख्य निदेशक बी.के.उप्पल ने आज यहां बताया कि यह औचक्क निरीक्षण किसानों को अपनी उपज बेचने के लिये किसी प्रकार की परेशानी न होने देने के लिये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देश पर किये जा रहे हैं तथा पारदर्शी तरीके से सरकार को रिपोर्ट दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अभी तक लुधियाना जिले की 34 और रोपड़ जिले की 11,पटियाला जिले की 23, मानसा जिले की झुनीर,सरदूलगढ़ और बोहा तथा फरीदकोट जिले की 18,बठिंडा जिले की आठ मंडियों के अलावा अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और जालंधर जिले की प्रमुख अनाज मडियों का विशेष निरीक्षण किया गया है।
श्री उप्पल ने कहा कि गेहूँ खरीद में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा अगर किसी को इस प्रकार की समस्या आती है तो वह ब्यूरो के टोल फ्री नम्बर 1800-1800-1000 पर सम्पर्क कर सकता है।
रमेश राहुल
वार्ता
There is no row at position 0.
image