Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
राज्य


मनरेगा से होशंगाबाद जिले में 742 गांवों में बनेंगे मुक्तिधाम

मनरेगा से होशंगाबाद जिले में 742 गांवों में बनेंगे मुक्तिधाम

होशंगाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से मुक्तिधाम बनाने के लिए 742 गांवों का चयन हुआ है। नोडल अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि 512 गांवों में काम शुरु हो गया है। मनरेगा के जॉबकार्ड वाले मज़दूरों से मुक्तिधाम के शेडों का निर्माण कराया जा रहा है। श्री चौहान ने बताया कि जिले में 887 गांव है, इसमें से 742 गांवों में मुक्तिधाम में तीन शेड बनाए जा रहे हैं। जिले में 63 हज़ार मनरेगा जॉबकार्ड है, इसमें 63 हज़ार मजदूरों का पंजीयन है। इन मज़दूरों को मनरेगा के जरिये होने वाले निर्माण में काम दिया जायेगा । इसके अलावा जिले के 887 गांवों में खेल मैदान बनाने की स्वीकृति भी मिल गई है। सं. गरिमा 11.08 वार्ता

image