Tuesday, Mar 19 2024 | Time 15:21 Hrs(IST)
image
राज्य


सीनियर सैंकेंडरी कला वर्ग का परिणाम घोषित

अजमेर 27 मई (वार्ता) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कला वर्ग 2017 के आज घोषित हुये परीक्षा परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज यहां परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणामों में छात्राओं का प्रतिशत 91़ 35 प्रतिशत एवं छात्रों का 87़ 04 प्रतिशत रहा। कला वर्ग का परिणाम 89़ 05 प्रतिशत रहा जो पिछले साल की तुलना में इस बार ढाई प्रतिशत अधिक है।
बोर्ड के घोषित परिणामों में सरकारी स्कूलों का परिणाम 91़ 16 प्रतिशत एवं निजी विद्यालयों का 88़ 88 प्रतिशत रहा। कला वर्ग में इस साल 5 लाख 86 हजार 379 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें 314832 छात्र एवं 271480 छात्राएं है।
बोर्ड के पचास साल में यह पहला मौका है जब राज्य व जिलावार मेरिट जारी नहीं की गयी है। बोर्ड प्रबंध मंडल की गत दिनो हुयी बैठक में मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला किया गया था।
अजय रमेश
वार्ता
image