Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
image
राज्य


श्रावण और भाद्रपद में महाकालेश्वर की निकलेंगी सात सवारियां

श्रावण और भाद्रपद में महाकालेश्वर की निकलेंगी सात सवारियां

उज्जैन, 27 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रतिवर्ष परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाले श्रावण उत्सव के दौरान इस बार भगवान महाकालेश्वर की श्रावण एव भाद्रपद महीने में सात सवारियां निकलेंगी। मंदिर प्रबंधन सूत्रों के अनुसार भगवान महाकालेश्वर की प्रथम सवारी 10 जुलाई सोमवार को तथा अंतिम शाही सवारी साेमवती अमावस्या 21 अगस्त को निकलेगी। इन दोनों महीनों में भगवान की सवारी प्रत्येक सोमवार को प्रमुख मार्गों से निकलती है। इसके एक दिन पूर्व प्रत्येक रविवार को श्रावण महोत्सव मंदिर परिसर में मनाया जाता है, जिसमें ख्यात कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाती है। मंदिर में नागपंचमी पर्व 28 जुलाई को मनाया जायेगा, जिस दौरान महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट प्रतिवर्ष की भांति एक दिन के लिए खोले जायेगें। सं. गरिमा वार्ता

image