Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
राज्य


अजमेर में रोड़वेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

अजमेर 26 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर आगार केंद्रीय कार्यशाला (वर्कशॉप) के कर्मचारियों ने आज तीन माह के वेतन की मांग को लेकर कार्यशाला के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
कर्मचारी वर्ग समूह में गेट के बाहर आया और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तीन माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत के साथ राखी के त्यौहार को देखते हुए तुरंत वेतन दिलाने की मांग की। कर्मचारियों का आरोप है कि उनके परिवार के लिए जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है यही कारण है कि आज कार्य का बहिष्कार कर सरकार की आंख खोलने का प्रयास किया है।
कर्मचारियों ने कहा कि हमारा विभाग तो सरकार को कमा कर दे रहा है फिर समय पर वेतन भुगतान क्यों नहीं होता। कर्मचारियों ने मांगे नहीं मानने की स्थिति में आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है।
सं तेज
जांगिड़
वार्ता
image