Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:48 Hrs(IST)
image
राज्य


एलबीआई स्थापना में राजस्थान अग्रणी

जयपुर 26 जुलाई (वार्ता) केन्द्र सरकार के सहयोग से राजस्थान के आठ शहरों में आजीविका व्यापार इंक्यूबेटर (एलबीआई) स्थापित करने में प्रदेश देश में अग्रणी बन गया है।
प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यह इंक्यूबेटर जयपुर, उदयपुर, अलवर, कोटा, अजमेर, बीकानेर ,जोधपुर और झालवाड़ में स्थापित किए जा रहे हैं। श्री अग्रवाल आज उद्योग भवन में ए स्कीम फार प्रमोटिंग इनोवेशन, रुरल इण्डस्ट्री एण्ड एन्टरप्रोन्येरशिप की राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस योजना में देश में अब तक 55 एलबीआई स्वीकृत हुए हैं जिनमें से सर्वाधिक आठ एलबीआई राजस्थान के हैं। इस तरह आजीविका आधारित इंक्यूबेटर स्थापित करने में राजस्थान देश में अग्रणी प्रदेश हो गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में युवाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों में लाईवलीहुड बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन आजीविका आधारित इंक्यूबेटर की स्थापना से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
उद्योग आयुक्त कुंजीलाल मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक इंक्यूबेटर के लिए मशीनरी स्थापित करने हेतु एक करोड़ रूपए तक का वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। रेकरिंग व्यय के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रोड्क्शन सेन्टर उदयपुर, आई.टी.आई. जयपुर, आई.टी.आई. रामगढ़ (अलवर), राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज झालावाड़, अजमेर एवं बीकानेर, फुटवियर डिजाईन एण्ड डवलपमेन्ट इन्स्टीट्यूट जोधपुर एवं राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी कोटा में स्वीकृत किए गए है। उन्होंने सभी आठों संस्थाओं को कार्य में गति लाने, आवश्यक तैयारियां एवं औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने और स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तेज
जांगिड़
वार्ता
More News
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image