Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:55 Hrs(IST)
image
राज्य


प्रदेश में डाकघरों द्वारा गंगाजल की बिक्री रही हिट

जोधपुर 02 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में डाकघरों द्वारा गंगाजल की बिक्री की मांग दिनों दिन बढ़ रही है और सावन के महीने में तो गंगाजल की बिक्री और भी बढ़ गई है।
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के निदेशक (डाक सेवा) कृष्ण कुमार ने बताया कि लोग अपने इलाके के डाकिये से गंगाजल की फरमाइश कर रहे हैं तो कई जगहों पर मंदिरों के सामने डाक विभाग ने गंगाजल की बिक्री के लिए विशेष स्टॉल भी लगाए हैं। उन्होंने बताया कि सावन के महीने में अब तक एक हजार लीटर से ज्यादा गंगाजल की बिक्री हो चुकी है।
श्री यादव ने बताया कि जोधपुर रीजन में अब तक तीन हजार 800 लीटर से ज्यादा गंगाजल की बिक्री की जा चुकी है। इसमें ऋषिकेश का गंगाजल करीब 3460 लीटर और गंगोत्री का 340 लीटर शामिल है। ऋषिकेश गंगाजल की 200 मिलीलीटर की 5900 एवं 500 मिलीलीटर की 4470 बोतलें तथा गंगोत्री गंगाजल की 200 मिलीलीटर की 223 और 500 मिलीलीटर की 591 बोतलें बिक्री हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि गंगा जल का विशेष महत्व है और परिवारों में पूजा-पाठ अन्य धार्मिक अनुष्ठानों सहित शादी-ब्याह और यहाँ तक कि श्राद्ध के वक्त गंगाजल की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि डाकघरों के माध्यम से 200 और 500 मिलीलीटर बोतल में ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल क्रमशः 15 और 22 रूपये एवं गंगोत्री से संग्रहित गंगाजल क्रमशः 25 और 35 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि यदि कोई अपने घर पर ही गंगाजल मंगाना चाहता है तो वह गंगाजल के मूल्य, पैकिंग चार्ज और स्पीड पोस्ट दर का अग्रिम भुगतान कर मँगवा सकता है। ऐसे ग्राहकों को स्पीड पोस्ट से गंगाजल भेज दिया जायेगा।
तेज मनोहर
वार्ता
More News
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image