Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य


राष्ट्रीय-विशेष गाड़ी दो अंतिम गोरखपुर

इस विशेष गाड़ी में शयनयान के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, पेन्ट्रीकार का एक तथा जनरेटर यान के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा रेल प्रशासन ने तुलसीपुर में आयोजित होने वाले राम नवरात्रि मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिये गोण्डा से तुलसीपुर के बीच एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ी 21 से आगामी 29 सितम्बर तक चलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 05083 गोण्डा-तुलसीपुर मेला विशेष गाड़ी गोण्डा से 12़ 00 बजे प्रस्थान कर बलरामपुर से 13.02 बजे छूटकर तुलसीपुर 14.25 बजे पहुॅचेगी। 05084 तुलसीपुर-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी तुलसीपुर से 14.50 बजे प्रस्थान कर बलरामपुर से 15.42 बजे छूटकर गोण्डा 16.40 बजे पहुॅचेगी। ये गाड़ियां रास्ते में प्रत्येक स्टेशन पर दो मिनट एवं प्रत्येक हाल्ट स्टेशन पर एक मिनट के लिये रूकेगी।
उदय प्रदीप
वार्ता
image