Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:49 Hrs(IST)
image
खेल


उलटफेरों के बीच नंबर एक महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप ने कनाडा की युजिनी बुकार्ड को लगातार सेटों में 6-2 6-2 से हराया। टॉप सीड हालेप ने आठ में से सात बार बुकार्ड की सर्विस ब्रेक की और अब अमेरिका की लाॅरेन डेवियस से भिड़ेंगी। हालेप को 2014 के विंबलडन सेमीफाइनल में हरा चुकीं बुकार्ड ने मैच में 26 बेजां भूलें की।

जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने अपने 30वें जन्मदिन का जश्न डोना वेकिक के खिलाफ 6-4,6-1 की आसान जीत के साथ मनाया। वह तीसरे राउंड में अब रूस की मारिया शारापोवा के खिलाफ खेलेंगी। जर्मन खिलाड़ी अभ्यास टूर्नामेंट सिडनी इंटरनेशनल की विजेता हैं और 2016 में आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रही थीं।

मैच में तेज़ धूप और गर्मी से दोनों खिलाड़ी परेशान दिखीं जबकि बॉक्स में बैठे एक बच्चे के तेज़ रोने की तो डोना ने चेयर अंपायर से शिकायत तक कर दी जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। पूर्व चैंपियन शारापोवा ने भी अनास्तासिजा सेवासोवा को 6-1 7-6 से हरा तीसरे दौर में जगह बनाई। यूएस ओपन उपविजेता अमेरिका की मैडिसन कीज़ ने 41 मिनट में रूस की एकातेरिना माकारोवा को 6-0 6-1 से हराया। छठी सीड कैरोलीना प्लिस्कोवा ने 44 मिनट में ब्राजील की बियाट्रिज हद्दाद माइया को 6-1 6-1 से हराया।

अन्य मैचों में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 60 विनर्स झोंकते हुये रूस के कारेन खाचानोव को 6-4 7-6 6-7 6-4 से पराजित किया वहीं अनुभवी जुलियन बेनेतियाऊ ने सातवीं सीड डेविड गोफिन को 1-6 7-6 6-1 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जीत दर्ज की।

दो बार के सेमीफाइनलिस्ट टॉमस बेर्दिच ने अपने मैच में 42 विनर्स और 12 एस लगा स्पेन के गुइलेर्माे गार्सिया लोपेज़ को 6-3 2-6 6-2 6-3 से हराया। पांचवीं सीड डॉमिनिक थिएम ने अमेरिकी क्वालिफायर डेनिस कुडला को दूसरे राउंड में 6-7 3-6 6-3 6-2 6-3 से मात दी।

प्रीति राज

वार्ता

More News
यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

16 Apr 2024 | 11:15 PM

प्राचीन ओलंपिया 16 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और अन्य आईओसी उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन समारोह के दौरान विश्व शांति का आह्वान किया।

see more..
दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

16 Apr 2024 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड दीपिका सोरेंग वर्ष के उभरते खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

16 Apr 2024 | 9:42 PM

कोलकाता 16 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण 109 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

see more..
image