Friday, Mar 29 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी : किसान जमीन पर लेट लेटकर पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

झांसी 16 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में विभिन्न मांगों को लेकर पिछले छह दिनों से धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन प्रशासन की अनदेखी के बाद लगातार उग्र होता जा रहा है। इसी क्रम में किसान मंगलवार को अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन देने के लिए जमीन पर लेट लेटकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
यहां कचहरी चौराहे के पास गांधी उद्यान से दर्जनों किसान दोपहर करीब 12 बजे चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर पैंड़ भरकर ज्ञापन लेकर बुंदेलखंड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरीशंकर बिदुआ के नेतृत्व में जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी को देने पहुंचे। ज्ञापन में प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया गया कि पथरई बांध से प्रभावित ग्राम इमलिया व लखेरी बांध से प्रभावित ग्राम बचेरा के किसान अपने मुआवजे की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से गांधी उद्यान में धरने पर बैठे हैं।
इन दोनों गांवों के किसानों की अनुकम्पा राशि शासन द्वारा निर्गत किए जाने के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा आज तक आवंटित नहीं की गई। इसके बदले अधिकारियों द्वारा कई बार आश्वासन का झुनझुना किसानों के हाथों में थमा दिया गया। हालांकि वर्तमान समय में भी सिंचाई विभाग के पास अनुकम्पा राशि देने के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध है, बावजूद इसके अधिकारी जानबूझकर किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। इसके अलावा बीमा कम्पनी से खरीफ की फसल का क्लेम शीघ्र दिलवाने,रबी की फसल की सिंचाई हेतु नहरों की सिल्ट सफाई पारदर्शिता से कराने,अन्ना प्रथा से निजात दिलाने,खरीब की शेष रह गई फसल की खरीद के लिए कांटे लगवाने की व्यवस्था करने की मांग की गई।
आक्रोशित किसानों ने छह दिन तक धरने पर बैठे रहने के बाद भी प्रशासन द्वारा उनकी अनदेखी किए जाने पर भी रोष जताया। साथ ही उन्होंने यह मांग भी उठाई कि किसान गोष्ठियों में ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि किसानों की समस्याओं को सुना जा सके और उनका निस्तारण हो सके। इस दौरान किसान रामजी ,देवीसिंह , ब्रजमोहन, रामकिशुन,प्रमोद,रामकुमार,आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
सोनिया
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image