Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय मोदी कृषि कुंभ दो अंतिम लखनऊ

बैठक में प्रमुख सचिव कृषि, अमित मोहन प्रसाद ने अवगत कराया कि पार्टनर राष्ट्र के रूप में जापान और इजराइल ने भाग लेने की सहमति दे दी है। जापान की ओर से वहां के उपमंत्री तथा इजराइल की ओर से वहां के भारत में राजूदत भाग लेंगे। जापान की ओर से कृषि में निवेश प्रमोशन के सम्बन्ध में 26 अक्टूबर को एक एमओयू भी हस्ताक्षरित होगा।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के 10 विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा तथा उनकी पेंटिंग को प्रदर्शनी में लगाया जाएगा, जिसे किसान देखकर उससे प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बतायाकि कि कुंभ में किसानों को धान तथा मछली की सहफसली खेती, हरी खाद, जैविक खेती एग्रोफारेस्ट्री, बेमौसमी खेती, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई, पशुपालन एवं चारा विकास तथा ई-नाम का सजीव प्रदर्शन दिखाया जाएगा। कृषि कुम्भ में 125 कम्पनियों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
तेज
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image