Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन पर चलने वाली दाे प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बदला

पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन पर चलने वाली दाे प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बदला

गोरखपुर 03 नवम्बर (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन पर चलने वाली दाे प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है और अब यह ट्रेने 13 नवम्बर से निर्धारित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिये इन गाड़ियों ठहराव ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आगामी नवम्बर से गाडी संख्या 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ -मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी से 23.30 बजे, मल्हौर होकर बादशाहनगर से दूसरे दिन 00.18 बजे, ऐशबाग से 00.50 बजे छूटकर मानकनगर होकर कानपुर सेन्ट्रल से 02.25 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस से अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर- लखनऊ -मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी से 16.55 बजे, मल्हौर होकर बादशाहनगर से 17.33 बजे, ऐशबाग से 18.20 बजे, मानकनगर होकर कानपुर सेन्ट्रल से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी से 20.00 बजे,मल्हौर होकर बादशाहनगर से 20.40 बजे, ऐशबाग से 21.15 बजे, मानकनगर होते हुए कानपुर सेन्ट्रल से 22.58 बजे प्रस्थान करेगी।

उदय त्यागी

जारी वार्ता

More News
image