Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोडी विशेष ट्रेनों का संचलन

त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोडी विशेष ट्रेनों का संचलन

गोरखपुर 04 नवम्बर (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने आगामी छठ पूजा एवं दीपावली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचलन किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्त ने बताया कि ट्रेन संख्या 01055/01056 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-मंडुवाडीह-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से एक फेरा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा जिसके फलस्वरूप 01055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी 06 नवम्बर को मुम्बई से 00.20 बजे प्रस्थान कर दादर, थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद से छूटकर

दूसरे दिन 05.00 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01056 मंडुवाडीह-छत्रपाति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई विशेष ट्रेन 07 नवम्बर, को मंडुवाडीह से 08.00 बजे प्रस्थान कर उन्हीं स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 13.50 बजेे मुम्बई पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में -शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, साधारण श्रेणी के 02 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

उदय त्यागी

जारी वार्ता

More News
image