Friday, Mar 29 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी के स्कूली बच्चों ने ली पटाखने नहीं जलाने की शपथ

वाराणसी, 05 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के अनेक स्कूलों के बच्चों को प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले खतरों से अगाह करते हुए दीवाली पर पटाखे नहीं जलाने की अपील के साथ-साथ शपथ दिलाई गई।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ0 दीवाकर सिंह ने प्रार्थना के बाद बच्चों से इस दीवाली पटाखने नहीं छोड़ने की अपील करते हुए उन्हें पर्यावारण की रक्षा करने के लिए खुद शपथ लेने को कहा।
‘सत्या फाउंडेशन’ ने संस्थापक सचिव चेतन उपाध्य ने बताया कि सोमवार को संस्था की ओर से डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को पटाखे नहीं चलाने की शपथ दिलाई गई।
श्री उपध्याय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पटाखे के कारण होने वाले प्रदूषण की वजह से हर साल बड़ी संख्या मानव और वन्य जीव की असम मृत्यु हो जाती हैं जबकि अनेक लोग दुर्धटना के शिकार हो जाते हैं। उन्हें अस्पतालों भर्ती करवाना पड़ता है, ऐसे में पटाखों को किसी भी धर्म का हिस्सा न बनाना ही बेहतर होगा।
पूर्वांचल के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. आलोक ओझा ने बच्चों को पटाखों के चलते शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार बताते हुए कहा कि एक रात के पटाखे के शौक के चलते कम से कम 4-5 दिन तक अस्थमा के मरीज़ छटपटाते हैं। ह्रदय रोगी, वृद्ध, बच्चों के साथ ही पालतू जानवरों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। लिहाजा पटाखों के पूर्ण बहिष्कार में ही सबकी भलाई है।
सभी छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार को कानून बनाकर पटाखों के निर्माण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे दीपावली भी पर्व-त्यौहार या कार्यक्रम में पटाखों का बिल्कुल प्रयोग नहीं करेंगे और दूसरों को भी इस संबंध में जागरूक करेंगे।
गौरतलब है कि बढ़ते प्रदूषण के चलते उच्चतम न्यायालय ने भी भारी आवाज और अधिक प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की बिक्री और उनके जलाने पर पाबंदी लगा दी । न्यायालय ने ग्रीन पटाखों के चलाने का भी समय निर्धारित किया है । जिला प्रशासन को आदेश का अनुपालन करने के आदेश दिए गये हैं ।
बीरेन्द्र त्यागी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image