Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रदेश के 50 जिलों में एमडीए प्रोग्राम होगा संचालित:झिमोमी

लखनऊ 06 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे ‘‘माॅस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’’(एमडीए) प्रोग्राम चलाया जायेगा ।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती वी0हेकाली झिमोमी ने इसके सफल क्रियान्वयन के सभी सम्बन्धित विभागों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के 50 जिलों में एमडीए प्रोग्राम संचालित किया जायेगा। प्रथम चरण में इलाहाबाद, कानपुर एवं लखनऊ मण्डल के सभी जिलों सहित सुल्तानपुर, गाजीपुर, चंदौली एवं मिर्जापुर में 14 से 18 नवम्बर के बीच यह प्रोग्राम संचालित किया जायेगा।
श्रीमती झिमोमी ने मंगलवार को यहां एमडीए प्रोग्राम के तहत आयोजित अन्तर्विभागीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्हाेंने बताया कि अवशेष 30 जिलों में यह प्रोग्राम आगामी 10 से 14 फरवरी के मध्य संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एमडीए कार्यक्रम के तहत चयनित जिलो में घर-घर जाकर 02 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को एल्बेण्डाजाॅल एवं डीईसी की खुराक खिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस रोग से बचाव ही इसका उपचार है।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि 02 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को यह दवा अपने सामने ही खिलायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिये आम-जनमानस को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही नियमित लार्वीसाइडल तथा मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराया जाय। यह भी निर्देश दिये गये कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को यह दवा न खिलायी जाय।
बैठक में मिशन निदेशक एन0एच0एम0 पंकज कुमार के साथ ग्राम्य विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, नगर विकास, सूचना विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
More News
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
अभी भी शक है कि अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे: मौर्य

अभी भी शक है कि अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे: मौर्य

25 Apr 2024 | 8:42 PM

कन्नौज 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि बार बार प्रत्याशी बदलने की समाजवादी पार्टी (सपा) आदत से शक पैदा होता है कि सपा प्रमुख कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे या फिर से प्रत्याशी बदल देंगे।

see more..
image