Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


श्रावस्ती में गैस सिलेंडर में विस्फोट,दो लोगों की मृत्यु,पांच झलसे

श्रावस्ती में गैस सिलेंडर में विस्फोट,दो लोगों की मृत्यु,पांच झलसे

श्रावस्ती, 07 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र में दीपावली के दिन एक दुकान में गैस रिफलिंग करते समय सिलेंडर में हुए विस्फोट से दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच लोग गम्भीर रूप से झुलस गए ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मल्हीपुर क्षेत्र के बदला चौराहे पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान पर गैस की रिफलिंग करते समय विस्फोट हो गया। जिसमें एक 20 वर्षीय युवक हसीब की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हादसे में गंभीर छह झुलसकर घायल हो गये । उपचार के लिए सभी को अस्पताल भेजा गया है। जहाँ इलाज के दौरान 35 वर्षीय बबलू की भी मौत हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर के परखच्चे उड़ गए। घर के मलबे में कुछ और लोगो के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से चारों तरफ तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी पीड़ितों की मदद में जुट गए।

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और वहाँ मौजूद प्रशाशनिक लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस जेसीबी से मलबा हटाने में जुटी है।

सं त्यागी

वार्ता

More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image