Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


भारतीय प्राणि उद्यानों का वार्षिक सम्मेलन 12 नवम्बर से लखनऊ में

लखनऊ 09, नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 से 15 नवम्बर तक भारतीय प्राणि उद्यानों का वार्षिक सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है।
उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन जी-रेस्ट होटल एवं रिसाॅर्ट, बनी, कानपुर रोड पर राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश भर से 30 बड़े प्राणि उद्यानों के निदेशक भाग लेंगे जिनमें से हैदराबाद प्राणि उद्यान, मैसूर प्राणि उद्यान, कोलकाता प्राणि उद्यान, कानपुर प्राणि उद्यान, शिमला, मिजोरम, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, दर्जिलिंग, अगरतल्ला, जोधपुर, नागालैण्ड, मणिपुर, झारखण्ड, तेलंगाना, उड़ीसा, केरल, बंग्लुरू कर्नाटक, गुजरात, नई दिल्ली, पटना बिहार, गुवाहटी आसाम, विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश, तिरूपति आन्ध्र प्रदेश एवं नैनीताल उत्तराखण्ड प्राणि उद्यान सम्मिलित हैं।
इस समारोह में 10 रिसोर्स पर्सन भाग लेंगे जिनमें देहरादून वाइल्ड लाइफ इन्स्टीट्यूट आफ इण्डिया के डा0 पराग निगम, डा0 पी के मलिक, देहरादून स्थित वाइल्ड लाइफ इन्स्टीट्यूट आफ इण्डिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 वितापी सिन्हा, हेड आफ आर्किटेक्चर, पूर्व हेड, नयी दिल्ली के प्रो0 रोमेल मेहता, पूर्व निदेशक, बीएनएचएस मुम्बई के डा0 अनुपम श्रीवास्तव, डा0 असद रहमानी, केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव डा0 डी एन सिंह के अलावा लखनऊ प्राणि उद्यान के उप निदेशक डा0 उत्कर्श शुक्ला, कानपुर प्राणि उद्यान पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 सिंह, के अलावा राष्ट्रीय वनस्पिति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 तारिक हुसैन शामिल हैं।
सम्मेलन में आये सदस्य 13 नवम्बर को नवाबगंज पक्षी विहार, उन्नाव एवं कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर का शैक्षिक भ्रमण करेंगे। इसी के परिपेक्ष्य में 14 नवम्बर को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर)के अलावा घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र, कुकरैल का शैक्षिक भ्रमण भी किया जायेगा। सम्मेलन के अंतिम दिन 15 नवम्बर को किया जायेगा।
त्यागी
वार्ता
More News
image