Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति शर्मा मंदिर दो मथुरा

श्री शर्मा ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले से स्पष्ट है कि वहां पर राम मंदिर था। सर्वेक्षण में भी इस बात के सबूत मिले हैं कि वहां पर मंदिर ही था। अयोध्या में मंदिर है बस उसे भव्यता प्रदान करनी बाकी है। संवैधानिक दायरे में रहकर निश्चित रूप से इसका कोई न कोई रास्ता अवश्य ही निकलेगा। उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा था कि यह आस्था का विषय है। दोनों पक्षों को बैठकर इसका समाधान निकालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिये कोई न कोई रास्ता निकलेगा। भाजपा के घोषणा पत्र में बहुत साफ है कि संवैधानिक दायरे में रहकर मंदिर को भव्यता प्रदान करने का रास्ता निकालेंगे। संत समाज समेत पूरी दुनिया के लोगों का मत है कि जहां पर भगवान राम विराजमान हैं उस स्थान को भव्यता मिले।
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम की संभावना के बारे मेें पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है। उन्हें भरोसा है कि चुनाव में भाजपा को ही जीत हासिल होगी। तीनों राज्यों में अपने काम के बूते पर जीत हासिल करेंगे। मध्य प्रदेश को बीमार राज्य से खुशहाल राज्य बनाया है उसके बूते जीतेंगे।
सं भंडारी प्रदीप
जारी वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image