Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में कलराज के अलावा और भी है टिकट के दावेदार

देवरिया में कलराज के अलावा और भी है टिकट के दावेदार

देवरिया, 10 नवम्बर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में आगामी लाेकसभा चुनाव के लिये टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त लंबी हो सकती है।

देवरिया लोकसभा क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र आते हैं जिसमें देवरिया जिले के तीन और कुशीनगर जिले से दो विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं। वर्तमान में यहां से पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र भाजपा से सांसद हैं। श्री मिश्र को भरोसा है कि संसदीय क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के बल पर वह यहां से एक बार फिर पार्टी के उम्मीदवार बन सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार अगर देवरिया लोकसभा क्षेत्र की विकास की बात की जाय तो स्थानीय ने सड़क,बिजली,स्वच्छ पेयजल और देवरिया में देश की अग्रणी कम्पनियों को बुलाकर रोजगार मेले के माध्यम से यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने का काम किया है। इसके अलावा उन्होने अपने लोकसभा क्षेत्र में कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने में सहयोग प्रदान कर इस क्षेत्र को विकास से जोड़ने का प्रयास किया है।

सूत्रों के अनुसार इन सबके बावजूद श्री मिश्र की राह अगले लोकसभा चुनाव में कठिन हो सकती है। इसका कारण है कि देवरिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के कई नेता यहां से पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिये अपने ताल ठोकते नजर आ रहे है जिनमें टीवी पत्रकार से नेता बने शलभ मणि त्रिपाठी, पूर्व सांसद श्री प्रकाश मणि के पुत्र शंशाक मणि त्रिपाठी, अजय मणि, पूर्वएमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि हैं।

अब दिलचस्प यह होगा कि भाजपा पार्टी का शीर्ष संगठन इन सम्भावित उम्मदवारों के रिपोर्ट कार्ड और क्षेत्र में उनके जनाधार को देखते हुये किसको भविष्य में यहां से पार्टी का उम्मीदवार पर अपनी मुहर लगाता है।

सं प्रदीप

वार्ता

image