Friday, Apr 19 2024 | Time 14:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखीमपुर-खीरी में घर में लगी आग से नगदी एवं कई बकरियां जली

लखीमपुर-खीरी 11 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के ईसानगर क्षेत्र में रविवार काे भोजन बनाते समय उठी चिंगारी से छप्पर में लगी आग में 12 से अधिक बकरियां और 25000 रुपये की तकदी एवं अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ईसानगर क्षेत्र में चमारन पुरवा गांव में पुत्ती लाल गौतम के घर में दोपहर का खाना बनाते समय चूल्हे से उठी चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और 12 से अधिक बकरियां जलकर कर गई । श्री गौतम के अनुसार घर में रखी करीब 25000 की नकदी के अलावा हजारों का घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया।
उन्होंने बताया कि अचानक लगी आग की सूचना पाकर मौके पर पहुँचें ग्राम प्रधान पेशकार यादव और अन्य ग्रामीणों
ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से पुत्ती लाल की पूरी गृहस्थी जल गई और परिवार भुखमरी की कगार पर पहुँच गया। जिला प्रशासन ने आग से हुए नुकसान के आंकलन की बात की है, लेकिन अभी तक गांव में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।
सं त्यागी
वार्ता
image