Friday, Mar 29 2024 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मीडिया के साथ ही जनता से जुड़ने का सोशल मीडिया भी सशक्त माध्यम:केशव

कानुपर,11 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही जनता से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया भी सशक्त माध्यम है ।
श्री मौर्य ने रविवार को यहां ये विचार चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में युवा आईटी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज के युग में इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया भी आम जनता से जुड़ने का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा कि युवा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सुदूर अंचल में बैठे जनसामान्य तक पहुंचाकर उन्हें जानकारी दे सकते हैं । जिससे वे उनका लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को सुधार सके।
श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए योजनाएं चला रही है ताकि समाज का हर वर्ग विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। प्रदेश का युवा ऊर्जावान है हमें उनकी ऊर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करना है।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस आईटी कार्यशाला से युवाओं में सोशल मीडिया के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, जिसके माध्यम से वे आमजन को जागरुक तथा जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रेरक बन सकेंगे।
त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image