Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी वाराणसी में अरबों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

मोदी वाराणसी में अरबों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

राष्ट्रीय मोदी लोकार्पण

मोदी वाराणसी में अरबों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास



वाराणसी, 12 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली एवं छठ पर्व के ‘उपहार’ के तौर पर 2413 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय जल एवं राजमार्ग समेत खुशहाली की रफ्तार बढ़ाने वाली 17 विकास परियोजनाओं का सामेवार दोपहर बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां उत्तर प्रदेश के राज्पाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कुछ अन्य नेता उनकी आगवानी करेंगे।

   श्री मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर 15वें दौरे की शुरुआत अपराह्न करीब तीन बजे रामनगर में अपनी महात्वाकांक्षी जल परियोजना के तहत ‘मल्टी मोडल टर्मिनल’ के लोकार्पण से करेंगे। वह बाबातपुर हवाई अड्डे से वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से वाराणसी में रामनगर के राल्हूपुरा गांव स्थित गंगा तट पर पहुंचेंगे, जहां जल परिवहन परियोजना के तहत हल्दिया (कोलकता) से गंगा नदी के जल मार्ग से आये पहले शिपिंग कार्गो का स्वागत एवं अत्याधुनिक क्रेन के जरिये प्रथम सामान लदे कंटेनर उतारने की प्रक्रिया रिमोट से शुरु करने के साथ ही देश के प्रथम जल, सड़क एवं रेल मार्ग से जुड़ी ‘मल्टी मॉडल टर्मिनल’ (बंदरगाह) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

   उन्होंने बताया कि जल परिवहन सुविधा का लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री हरहुआ (बाबतपुर के पास) क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में आयोजित एक भव्य समारोह में 1571़ 95 करोड़ की लागत से करीब 34 किलोमीटर के दो महत्वपूर्ण मर्गों का लोकार्पण करेंगे। उनमें 17़ 250 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 के बाबतपुर-वाराणसी मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण एवं निर्माण और 16़ 55 किलोमीटर वाराणसी रिंग रोड फेज-1 शामिल है। इसके अलावा ‘नमामि गंगा’ के तहत 425़ 41 करोड़ रुपये की लगात वाली सीवेज पंपिंग स्टेशन (एसटीपी) एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) सीवरेज परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास, रामनगर के डोमरी गांव में हेलीपोर्ट का शिलान्यास शामिल है।

    कार्यक्रम समाप्त होने के बाद श्री मोदी शाम करीब साढ़े छह बजे बाबातपुर हवाई अड्डे से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

    अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री बाबतपुर इलाके में सभास्थल पर पहुंचने के दौरान करीब 12 किलोमीटर का ‘रोड शो’ कर सकते हैं

   जिला अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए दस हजार से अधिक पुलिस के जवानों को जगह-जगह सुरक्षा निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

   भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

 

More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
image