Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


टूटी फूटी स्वास्थ्य व्यवस्था अब पटरी पर बहाल: सिद्धार्थ नाथ

टूटी फूटी स्वास्थ्य व्यवस्था अब पटरी पर बहाल: सिद्धार्थ नाथ

प्रयागराज 12 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश की सत्ता मिलने पर विरासत में मिली टूटी फूटी स्वास्थ्य व्यवस्था अब पटरी पर बहाल हो रही है।

श्री सिंह सोमवार को दारागंज में ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की स्त्ता मिलने पर पिछली सरकार से विरासत में स्वास्थ्य विभाग की मिली टूटी फूटी व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पटरी पर आ रहा है।

उन्होने कहा कि दारागंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से मरीजों को उपचार कराने में आसानी होगी। ई-प्राथमिक केंद्र किराए पर नहीं है, इसका अपना भवन है। यहां प्रतिदिन 100 ओपीडी आएंगे और आधुनिक डायग्नोसिस और पैथोलॉजी उपलब्ध होंगे।

श्री सिंह ने कहा कि साथ ही बगल में ही कुंभ मेले में अस्थायी 100 बेड के अस्पताल बन रहे हैं जिसमें उपचार और उपकरण की तमाम आधुनिक उपकरण सामग्री लगाई जा रही है। कुंभ के बाद उपचार एवं उपकरण सामग्रियों को दारागंज में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा छत पर चार से छह बेड का डायलिसिस सेंटर स्थापित किया जा सकता है। उसका प्रस्ताव बनाकर भेजें मानक के अनुरूप डायलिसिस केंद्र स्थापित होगा। ई अर्बन स्वास्थ्य वाले क्षेत्र में टेलीमेडिसिन से भी जोड़ने का योजना है जिसमें आधुनिक पैथोलॉजी जांच और डिजिटल एक्सरे आदि भी मौजूद होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आशा बहनों के मानदेय बढ़ाए हैं और उसी दिशा में और बढ़ाने के लिए योगी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, नया बजट तीन चार महीने में आ रहा है जिसका लाभ जनता और जनहित को होगा।

इस मौके पर अपर निर्देशक डॉ के के पालीवाल, सीएमओ मेजर डॉ जी एस बाजपेई, एसडीएम कुंभ मेला राजीव राय, एसीएमओ कैप्टन डॉ आशुतोष कुमार और अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image