Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति मोदी विकास दो अंतिम वाराणसी

अपने संक्षिप्त संबोधन में श्री गडकरी ने कहा कि गंगा में जल परिवहन सेवा न तो जल जीवों को कोई नुकसान होगा और नहीं इससे जुड़े लोगों के रोजगर प्रभावित होंगे, बल्कि पर्यटन बढ़ने से लोगों रोजगार के और अधिक अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि जल परिवहन शुरु करने के लिए वर्ष 1986 की तत्कालीन केंद्र सरकार ने निर्णय लिया था, लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गत चार साल पहले उस पर गंभीरता से काम शुरु हुआ। आज 16 कंटेनर लाने के साथ ही जल मार्ग से माल की ढुलाई का कार्य शुरु हुई है और इस वर्ष के अंत तक आठ लाख टन ढुलाई का लक्ष्य है। आने वाले समय में 270 लाख टन का परिवहन गंगा में प्रति वर्ष होगा।
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की मदद से पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से चल रही इस परियोजना के पूरा होने से आर्थिक बचत के साथ-साथ प्रदूषण की भी रक्षा होगी। सड़क मार्ग से परिवहन की लागत 10 रुपये और रेल से छह रुपये जबकि जल मार्ग से मात्र एक रुपये आती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा में प्रयागराज (इलाहाबाद) तक जल मार्ग से यात्री सेवा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है, जिसका लाभ लोगों को अगले कुछ महीनों में मिलने लगेगा। इस मार्ग से मात्र एक घंटे 15 मिनटों में वाराणसी-प्रयागराज का सफर पूरा किया जा सकेगा।
श्री गडकरी ने कहा कि श्री मोदी के पांच साल के कार्यकाल पूरा होने तक उत्तर प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राज मार्गों के निर्माण एवं सुदृढीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अगले साल मार्च से पहले 70 से 80 फीसदी कार्य पूरे कर लिये जाएंगे।
बीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image