Friday, Apr 19 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा की तैयारी पूरी

अयोध्या, 14 नवम्बर (वार्ता) अयोध्या के प्रसिद्ध चौदह कोसी परिक्रमा मेला की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। चौबिस घंटे चलने वाली परिक्रमा 16 नवम्बर से सुबह सात बजे से शुरू होगी।
मान्यताओं के मुताबिक बड़ा परिक्रमा अर्थात् चौदह कोसी परिक्रमा का सीधा सम्बन्ध मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष के वनवास से है। किवदंतियों के अनुसार भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष के वनवास से अपने को जोड़ते हुए अयोध्यावासियों ने प्रत्येक वर्ष के लिये एक कोस परिक्रमा की होगी। इस प्रकार चौदह वर्ष के लिये चौदह कोस परिक्रमा पूरा किया होगा। तभी से यह परम्परा बन गयी और उस परम्परा का निर्वाह करते हुए आज भी कार्तिक की अमावस्या अर्थात् दीपावली के नौवें दिन लाखों श्रद्धालु यहां आकर करीब 42 किलोमीटर अर्थात् 14 कोस की परिक्रमा एक निर्धारित मार्ग पर अयोध्या और फैजाबाद नगर का चौैतरफा पैदल नंगे पांव चलकर अपनी-अपनी परिक्रमा पूरा करते हैं।
कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन शुरू होने वाले इस परिक्रमा में ज्यादातर श्रद्धालु ग्रामीण अंचलों से आते हैं। यह एक-दो दिन पूर्व ही यहां आकर अपने परिजनों व साथियों के साथ विभिन्न मंदिरों में आकर शरण ले लेते हैं और परिक्रमा के दिन निश्चित समय पर सरयू स्नान कर अपनी परिक्रमा शुरू कर देते हैं जो उसी स्थान पर पुन: पहुंचने पर समाप्त होती है।
परिक्रमा में ज्यादातर लोग लगातार चलकर अपनी परिक्रमा पूरी करना चाहते हैं क्योंकि रुक जाने पर मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने से थकान का अनुभव जल्दी होने लगता है। यद्यपि श्रद्धालुओं में न रुकने की चाव रहती है फिर भी लंबी दूरी की वजह से रुकना तो पड़ता ही है। विश्राम के लिये रुकने वालों में ज्यादातर वृद्ध या अधेड़ उम्र के लोग रहते हैं। इनके विश्राम के लिये जिला प्रशासन के अलावा तमाम स्वयंसेवी संसथायें आगे आकर जगह-जगह विश्रामालय नि:शुल्क प्रारंभिक चिकित्सा केन्द्र व जलपान गृहों का इंतजाम करती है। श्रद्धालु औसतन अपनी-अपनी परिक्रमा करीब छह-सात घंटे में पूरी कर लेते हैं।
चौदह कोसी परिक्रमा मेले में जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियां पूरी करता है। परिक्रमा के पदयात्रियों की सुविधा के लिये जगह-जगह बैरीकेडिंग, सड़क मरम्मत कराने, मार्ग पर सफाई कराने व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। परिक्रमा मेले को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कई बैठकें करके परिक्रमा मार्ग पर जो भी अव्यवस्था है उसे तत्काल दूर करने के निर्देश विभिन्न अधिकारियों को दिया गया है।
इस अवसर पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार और जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक के मुताबिक स्थानीय पुलिस की मदद के लिये पर्याप्त संख्या में जल पुलिस, होमगार्ड पुलिस तैनात किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यद्यपि किसी गड़बड़ी की कोई अधिकृत सूचना नहीं है फिर भी राज्य की गुप्तचर सेवा के कर्मचारियों की तैनाती भी मेला क्षेत्र में की जायेगी। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को सुबह 1030 तक चौदह कोसी परिक्रमा जाकर समाप्त होगा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
image