Friday, Mar 29 2024 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में दस हजार किसानों को सोलर पम्प खरीदने पर दिया जायेगा अनुदान :शाही

लखनऊ 14 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए सोलर फोटोवोल्टाइक इरीगेशन पम्प की स्थापना के लिए ‘पहले बैंक ड्राफ्ट जमा करो-पहले सोलर पम्प पाओ’ के सिद्धान्त पर उनका चयन करने का निर्णय लिया है।
राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2018-19 में 10,000 सोलर इरीगेशन पम्प स्थापित किए जाने का लक्ष्य है। सरकार दस हजार किसानों को सोलर इरीगेशन पम्प की खरीद पर अनुदान देगी उन्होंने बताया कि सोलर पम्प की स्थापना के लिए किसान 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर के बीच कृषि विभाग के पोर्टल पर कृषक अपने अंश की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट जमा कर पंजीकरण करा लें तथा ‘पहले आओ-पहले पाओ’ की सुविधा का लाभ उठायें।
उन्होंने बताया कि 2 से 3 हार्स पावर के सोलर पम्प पर 70 प्रतिशत का अनुदान तथा 5 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो हार्सपावर के सोलर पम्प के लिए 50,820 रुपये अथवा 51,840 रुपये का बैंक ड्राफ्ट, 3 हार्स पावर के लिए 80,996 रुपये अथवा 77,700 रुपये तथा 5 हार्स पावर सोलर पम्प के लिए 2,05,200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट कृषक अंश के रूप में किसानों को जमा करना होगा।
श्री शाही ने बताया कि इसके पहले सरकार ने आठ कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया था । योजना के तहत किसानों को पांच नवम्बर तक अनुदान दिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृतसंकल्पित है ।
उन्होंने बताया कि इस साल सरकार 20 जिलों के किसानों से एक लाख टन मक्का की खरीद करेगी। इसके साथ ही मूंगफली, तिल की खरीद के अलावा बाजरा और धान की खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को दलहन और तिलहन के बीज खरीद पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया गया जबकि गेंहू और जौ की खरीद पर यह अनुदान 60 प्रतिशत दिया गया।
कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि सरकारी खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद के लिए किसान ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और अभी तक करीब डेढ़ करोड़ किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इससे किसानों को काफी सुविधा है।
त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image