Friday, Mar 29 2024 | Time 04:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा के लिये की गयी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या, 15 नवम्बर (वार्ता)मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में शुक्रवार से शुरू हो रहे चौदह कोसी परिक्रमा की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार पाठक गुरूवार को यहां बताया कि चौबिस घंटे चलने वाली यह चौदह कोसी परिक्रमा सुबह सात बजे से शुरू होगी। कार्तिक की अमावस्या अर्थात दीपावली के नौवें दिन लाखों श्रद्धालु यहां आकर एक निर्धारित मार्ग पर अयोध्या और फैजाबाद नगर के चारों तरफ नंगे पांव पैदल चलकर परिक्रमा पूरी करते हैं।
उन्होने बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा में एटीएस कमाण्डो की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी। मेले की पांच जोन, नौ सेक्टर तथा बाइस सब सेक्टरों में बाँटकर निगरानी की जायेगी। इस बार मेले में एटीएस कमाण्डो की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा पांच एडीशनल एसपी, पन्द्रह डिप्टी एसएपी, तीस पुलिस निरीक्षक, एक सौ पचास हेड कांस्टेबिल तथा कांस्टेबिल समेत छह कम्पनी पीएसी लगायी जायेगी।
श्री पाठक ने बताया कि प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी जो अराजकता फैलाने वाले व मनचलों पर नजर रखेगी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षकों समेत चौकी प्रभारियों को और यूपी 100 नम्बर समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिक्रमा को लेकर जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठकें करके परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रयास किये गये हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, मदद के लिये पर्याप्त संख्या में जल पुलिस, होमगार्ड पुलिस भी तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को साढ़े दस बजे चौदह कोसी परिक्रमा समाप्त होगी। इस परिक्रमा में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस परिक्रमा में ज्यादातर श्रद्धालु ग्रामीण अंचलों से आते हैं और सरयू स्नान करने के बाद परिक्रमा करते हैं।
सं भंडारी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image