Friday, Mar 29 2024 | Time 17:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


निर्दोष को नहीं मिलनी चाहिये सजा, विवेचना के बाद हो गिरफ्तारी : राजा भैया

निर्दोष को नहीं मिलनी चाहिये सजा, विवेचना के बाद हो गिरफ्तारी : राजा भैया

लखनऊ 16 नवम्बर (वार्ता)उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी-एसटी) एक्ट के तहत किसी निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं मिलनी चाहिये।

श्री राजा भैया ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि एससी-एसटी एक्ट के तहत सवर्णों के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हम इसके विरोध में नहीं हैं। इस मामले में पहले विवेचना हो, दोषी पाये जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी की जाये।

प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कहा कि संविधान की नजर में सब बराबर हैं। किसी के साथ जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। एससी-एसटी एक्ट पर आज विधानसभा तथा संसद में बहस नहीं हो रही है। ऐसे में आम जनता को पता ही नहीं चल पाता है कि क्या हो रहा है। भारत का नागरिक होने पर भी संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया गया है। अगर कोई अपराधी जघन्य अपराध करे तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए लेकिन किसी निर्दोष को सजा न मिले। उन्होंने कहा कि कानून में कहा गया है कि भले ही सौ अपराधी बच जाएं लेकिन एक निर्दोष को सजा न मिले।

भंडारी

जारी वार्ता

image