Friday, Apr 26 2024 | Time 01:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुंभ के लिए संगम में भूमि आवंटन को लेकर खाकचौक असंतुष्ट

प्रयागराज,17 नवम्बर (वार्ता) विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कुंभ में मेला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन को लेकर सौतेला व्यवहार अपनाने से खाकचौक असंतुष्ट है।
खाकचौक व्यवस्था समिति के वरिष्ठ सदस्य महंत हिटलर बाबा ने शनिवार को बताया कि प्रशासन उनके साथ एक प्रकार का सौतेला व्यवहार अपना रहा है। मेला प्रशासन अन्यत्र भूमि आवंटन कर इस बार नई परंपरा डाल रहा है, जो अनुचित है। खाकचौक को प्रत्येक वर्ष माघ मेला, अर्द्धकुंभ और कुंभ में हमेशा उसके परंपरागत स्थान पर भूमि का आवंटन होता आया है जबकि अखाड़ो को केवल कुंभ और अर्द्धकुंभ मे भूमि का आवंटन होता है।
हिटलर बाबा ने कहा कि खाक चौक ने प्रशासन द्वारा सेक्टर पांच में सुझाई गई जमीन का प्रस्ताव ठुकरा दिया। पूर्व की भांति सेक्टर 16-17 में शिविर लगाने के लिए जमीन मांगी गई, लेकिन प्रशासन वहां अखाड़ों एवं उनके महामंडलेश्वरों को भूमि आवंटित कर दी है। वहां जमीन न मिलने की स्थिति में संगम लोअर मार्ग एवं मुक्ति मार्ग के दोनों पटरी पर जमीन मांगी गई। यह प्रस्ताव बनाकर प्रतिनिधिमंडल ने कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मिला लेकिन उन्होंने इस पर अभी तक कोई सकारात्मक रूख नहीं अपनाया है।
उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन ने जहां गंगा पार झूंसी में खाक चौक को हमेशा से भूमि आवंटित होती थी वहां इस बार अखाड़ों को आवंटित किया है। अखाड़ों को वे भूमि कहीं भी आवंटन करें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन खाकचौक को भी वरीयता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम अखाड़ों के बसने का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन हमें मन मुताबिक जमीन तो दी जाए। हमारे 270 मुकामधारी हैं, जिनके लिए एक स्थान पर 170 बीघा जमीन मांगी गई है। अगर प्रशासन इस पर तैयार नहीं होता तो हम इस बार कुंभ में शिविर नहीं लगाएंगे।
दिनेश तेज
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image