Friday, Mar 29 2024 | Time 16:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश सफारी प्रशिक्षण दाे अंतिम इटावा

निदेशक श्री सिंह ने बताया कि विश्व स्तरीय इटावा सफारी एक आदर्श सफारी के रूप में विकसित की गई है। यहां फिलहाल शेर, लैपर्ड, भालू, हिरन तथा एंटीलॉग को रखा गया है। इन पांचों सफारियों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं तथा वन्य जीवों की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। शेरों के लिए सबसे खतरनाक बीमारी कैनाइन डिस्टेम्पर होती है। इस बीमारी पर भी इटावा सफारी ने काबू पा लिया है और इस बीमारी से निपटने के लिए वैक्सीन भी बनाई गई है।
श्री सिंह ने बताया कि पिछले माह जब गुजरात के गिरी एवं जूनागढ़ में शेरों में यह बीमारी फैली थी तब उन्हें बचाने के लिए वैक्सीन एवं डाक्टर इटावा से ही भेजे गए थे। यही की वैक्सीन तथा डाक्टरों की सूझबूझ से बीमारी पर काबू पाया गया। अब देश के विभिन्न स्थानों के चिड़ियाघरों के कीपरों को इटावा बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने-अपने चिड़ियाघरों में वन्य जीवों का भली भांति रखरखाव कर सकें।
उन्होंने कहा कि इटावा सफारी को प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाने की भी तैयारी थी। यहां एक बड़ा हॉल भी बनाया जाना था, जिसमें प्रशिक्षण मिल सके। दूसरे राज्यों के डाक्टर, कीपर व अन्य कर्मचारी यहां आकर वन्य जीवों के रखरखाव के गुर सीखें। हालांकि वह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। इसके बावजूद सफारी प्रशासन के प्रयास रंग ला रहे हैं और इटावा सफारी में प्रशिक्षण की शुरुआत हो रही है।
सं तेज
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image