Friday, Mar 29 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महराजगंज में पति को व्हाट्सअप पर पेपर भेजने वाली परीक्षार्थी हिरासत में

महराजगंज 18 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) में दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वाले महिला लेखपाल ,साल्वर पकड़े गये वहीं महराजगंज जिसे पति के पास व्हाट्सअप पर पेपर भेजने वाली परीक्षार्थी पकडी गई।
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने बताया कि रविवार को शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली में शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में मोबाइल के साथ एक परीक्षार्थी पकडी गई। रूदलापुर निवासी नौशाद की पत्नी सरीफुन निशा कोठीभार इलाके में शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज में परीक्षा देने गई थी।
उन्होंने बताया कि कक्ष निरीक्षक जर्नादन प्रसाद गुप्ता के अनुसार परीक्षा शुरू होते ही सरीफुन निशा ने मोबाइल निकालकर मोबाइल में पेपर का फोटो खिचा और उसे अपने पति के व्हाट्सअप पर भेज दिया। उन्होंने बताया कि कक्ष निरीक्षक जर्नादन प्रसाद गुप्ता के अनुसार जैसे ही उनकी मोबाइल पर नजर पडी तो तुरंत मोबाइल को कब्जे में ले लिया । साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी दी गई।
श्री सिंह ने बताया कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी स्कूल पहुंचकर
आरोपी परीक्षार्थी समेत मोबाइल को कब्जे में ले लिया। प्रधानाचार्य व्यासमुनि सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। आरोपी परीक्षार्थी सरीफुन निशा को हिरासत में लेकर महिला पुलिस पुछताछ कर रही है। पुलिस महिला के पति की
तलाश के लिए भेजी गई है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image