Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अपराध कछुआ गिरफ्तार तीन अंतिम इटावा

भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के संरक्षण अधिकारी डा.राजीव चौहान का कहना है कि वर्ष 1979 में सरकार ने कछुओं सहित दूसरे जलचरों को बचाने के लिए चम्बल से लगे 425 किमी में फैले तटीय क्षेत्र को राष्ट्रीय चंबल सेंचूरी घोषित कर दिया था। कछुए की निचली सतह जिसे प्लैस्ट्रान कहते हैं,को काटकर अलग कर लेते हैं। उसे कई घंटे तक पानी में उबाला जाता है। उसके बाद इस परत को सुखाकर उसके चिप्स बनाए जाते है। एक किलो वजन के कछुए में 250 ग्राम तक चिप्स बन जाते हैं। निलसोनिया गैंगटिस और चित्रा इंडिका नामक कछुए की प्रजाति से प्लैस्ट्रान निकाली जाती है। इटावा की नदियो और तालाब में 11 प्रजाति के कुछए पाये जाते है लेकिन चिप्स निलसोनिया गैंगटिस और चित्रा इंडिका से ही निकाली जाती है।
उन्होने बताया कि वैसे सबसे पहले कछुओं की चिप्स बनाए जाने का मामला साल 2000 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सामने आया था लेकिन तब इस बात का अंदाजा नहीं था कि कछुआ की तस्करी के बजाय उनकी चिप्स भी बना कर इस ढंग से बाजार में उतारी जा सकती है, लेकिन अब जिंदा कछुआ के बजाय कछुओं की चिप्स का कारोबार बड़े पैमाने पर चल निकला है,जो हिंदुस्तान के रास्ते होते हुए थाईलैंड,मलेशिया और सिंगापुर आदि देशों तक जा पहुंचा है।
उन्होने बताया कि वर्ष 2000 के बाद कछुओ की 32 किलो चिप्स को पकडे जाने का मामला 2006 मे इटावा के ही जसंवतनगर मे सामने आया जहां पर एक बंगाली समेत 6 कछुआ तस्करों को गिरफतार किया गया था। इनके पास बडे पैमाने पर कछुओं की चिप्स के अलावा जिंदा कछुए बरामद किए गये थे।
उन्होंने बताया कि चंबल इलाके में मात्र 5000 रूपये प्रति किलोग्राम से बिकने वाली कछुए के चिप्स हिंदुस्तान के बाहर पहुंचते ही 200000 रूपये मूल्य तक की हो जाती है। इसी लालच के चलते कछुओं का बड़े पैमाने पर शिकार किया जाना तसकरों के लिए बेहतर और मुफीद कारोबार मान लिया है।
सं तेज
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image