Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय रूपाला सहकारिता दो अंतिम लखनऊ

इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बडा प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में सहकारिता से हर गाॅव के लोग जुडे है। सहकारिता निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। कृषक ही हमारे अन्नदाता है। कृषकों के उत्थान एवं कल्याण के लिए सरकार हर सम्भव मदद कर रही है। वर्तमान सरकार कृषि को बेहतर बनाने के हर सम्भव प्रयास कर रही है जिससे निश्चित ही कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
श्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सहकारी सुविधाओं का परिणाम है कि सहकारिता आन्दोलन अब प्रदेशव्यापी आन्दोलन बन गया है, जिससे प्रदेश आर्थिक सम्पन्नता की ओर अग्रसर होे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारी समितियों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।
सहकारिता राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि विश्व भर में सहकारिता की अहम भूमिका रही है सहकारिता विभाग गांव, गरीब, किसान की सेवा करने का अच्छा माध्यम है। उन्होने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाये जाने का काम किया जाये।
तेज
वार्ता
More News
image