Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बकाया बिल के चलते सैफई हवाई पट्टी की पावर सप्लाई कटी

इटावा,02 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने करीब सवा करोड़ की बकायेदारी के कारण समाजवादी पार्टी (सपा)के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई स्थित हवाई पट्टी की बिजली काट दी है।
सैफई स्थित पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता झब्बूराम गौतम ने रविवार को यहॉ बताया कि पुरानी सरकारों का बिजली बिल बकाया होने के कारण हवाई पट्टी की बिजली काटी गई है। पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के समय लगातार बकाया बिल जमा करने की मांग की गई, लेकिन इसकी अदायगी नहीं होने पर इस दफा सीधे पावर सप्लाई काटने के निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम मे पावर सप्लाई काटी गई है ।
उन्होंने बताया कि कई बार बिल जमा करने को कहा गया ,लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद शासन से मिल रहे निर्देशों के बाद विभाग ने बिजली काटने का निर्णय लिया । अब बकाया जमा होने के बाद ही हवाई पट्टी की बिजली जोड़ी जायेगी ।
श्री गौतम के अनुसार वर्ष 2006 से थोड़ी-थोड़ी बकायेदारी चल रही है जो बढ़कर करीब सवा करोड़ के आसपास हो गई है । ऐसा नहीं है कि बिजली का बिल जमा नहीं किया गया । अगर साल में पांच लाख रूपये का बिल आया तो दो लाख जमा कर दिया गया, उसके बाद तीन लाख की बकायेदारी पर ब्याज के माध्यम से उसका बढ़ना लाजिमी है। इसी तरह से इस समय बकायेदारी बढ़कर सवा करोड़ हो गई है ।
इस हवाई पटटी की देखरेख जिलाप्रशासन के अधीन है । इसलिए बिल से लेकर अन्य आवश्यकताओं की जरूरतों के लिए जिला प्रशासन राजस्व विभाग से अनुरोध करता है ।
सं त्यागी प्रदीप
जारी वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image