Friday, Mar 29 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने मनाया काला दिवस

लखनऊ 06 दिसम्बर (वार्ता) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराये जाने की 26वीं बरसी को लखनऊ में काला दिवस मनाया ।
लीग के अध्यक्ष माेहम्मद मतीन खां ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जिन लोगों ने छह दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद तोड़ी उन्हाेंने न केवल राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को तोड़ने की कोशिश की बल्कि राष्ट्र के गौरव से भी खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद राष्ट्रीय धरोहर और एकता की प्रतीक थी। उन्होंने बताया कि छह दिसम्बर 1992 का दिन सदैव के लिए काला दिन के रुप में याद किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस बनाया । इस मौके पर लीग के प्रदेश सचिव मोहम्मद अतीक ने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं। इस संबंध में चल रहे मुकदमें का जल्द निबटारा किया जाये ताकि यह विवाद खत्म हो ।
इस मौके पर कारी शाह फैसल ने कहा कि लिब्रहान कमीशन की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू किया जाये और सीबीआई ने बाबरी मामले में 2003 में जिन आोपियों की चार्जशीट खत्म कर दिया था उसे फिर से लागू किय जाये ताकि असली गुनहगारों को सजा मिल सके। कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष गुफरान शाहदाब अब्दुल कवि खां समेत बड़े पैमाने पर कार्यकर्ता शामिल हुए ।
त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image