Friday, Mar 29 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कानपुर में अगर लूट रुप के हालात नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई: गिरिराज सिंह

कानपुर 06 दिसम्बर (वार्ता) केंद्रीय मंत्री केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने कहा कि फजलगंज स्थित टूल रूम के हालत नहीं सुधरे तो निष्क्रिय अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।
श्री सिंह ने टूल रुम का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि देश के अंदर 15 टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जानी हैं। इनमें 10 का इस साल दिसम्बर माह के अंत तक संचालित किये जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से नौ का संचालन की स्थिति में आ गए हैं। कानपुर में टूल रुम की दशा को देखने के बाद काफी निराश हूं। यह चिंताजनक है। इसको लेकर अफसरों को चेतावनी दी गई है। अगर हालात जल्द ठीक नहीं हुए तो निष्क्रिय अफसरों पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कानपुर में निश्चित समय सीमा पर काम पूरा कराते हुए इसकी शुरुआत कराने को कहा है। मौके पर मौजूद एमएसएमई विभाग एवं टाटा कंसलटेंसी के अफसरों ने मंत्री को जानकारी दी कि यहां पर जमीन न मिलने चलते का देरी हो रही है। जल्द से जल्द इसका काम पूरा कराते हुए कार्ययोजना पर अमल करा दिया जाएगा।
श्री सिंह ने कहा कि जल्द एमएसएमई मंत्रालय एग्रो इंजीनियरिंग, एग्रो नैनोपार्टिकल, फर्टिलाइजर की कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। इस योजना में एमएसएमई आईआईटी, कृषि अनुसंधान संस्थान के साथ काम करेगा और उनकी मद्द से प्रधानमंत्री के सपने को किसानों व उद्यमियों से जोड़कर लाभ पहुंचाया जाए । जिससे देश के आर्थिक विकास को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने बताया कि उनके विभाग को इसके लिए बजट के रुप में छह हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इस मौके पर एमएसएमई निदेशक यूसी शुक्ला, एफएफडीसी के सहायक निदेशक डॉ.भक्ति विजय शुक्ला, राकेश पात्रा, पप्पी पांडेय, जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत आदि मौजूद थे।
सं त्यागी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image